सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. sonu sood awarded doctorate degree in taekwondo
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 25 सितम्बर 2018 (11:32 IST)

सोनू सूद ताइक्वांडो में डॉक्टरेट की डिग्री से सम्मानित

सोनू सूद ताइक्वांडो में डॉक्टरेट की डिग्री से सम्मानित - sonu sood awarded doctorate degree in taekwondo
मुंबई। अभिनेता सोनू सूद को ताइक्वांडो की डॉक्टरेट की डिग्री से सम्मानित किया गया है। कई सालों से स्वस्थ जीवनशैली के लिए जाने जा रहे 45 वर्षीय अभिनेता को ताइक्वांडो खेल के प्रति उनके उत्कृष्ट योगदान और सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।
 
 
सोनू को ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रभात शर्मा की उपस्थिति में 107 इंटरनेशनल क्योरूगी रेफरी सेमिनार/121 वीं इंटरनेशनल क्योरूगी रेफरी रिफ्रेशर कोर्स और 40वें इंटरनेशनल पूमसे रेफरी सेमिनार के उद्घाटन अवसर पर सम्मानित किया गया।

सोनू ने कहा कि यहां सब फिट हैं यह देख कर अच्छा लग रहा है। समारोह के आयोजकों को धन्यवाद जो पूरे देश के ताइक्वांडो विशेषज्ञों को एक ही मंच पर लाने और ताइक्वांडो फेडरेशन बनाने में सफल रहे।
 
सोनू सूद की अगली फिल्म रोहित शेट्टी की ‘सिम्बा’ है जिसमें वह रणवीर सिंह और सारा अली खान के साथ नजर आएंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एशिया कप : वास्तविक सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे पाकिस्तान और बांग्लादेश