मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sonu Sood, Kangna Ranaut, Manikarnika
Written By

कंगना रनौट और सोनू सूद के बीच 'मणिकर्णिका' के सेट पर जम कर विवाद, छोड़ दी फिल्म!

कंगना रनौट और सोनू सूद के बीच 'मणिकर्णिका' के सेट पर जम कर विवाद, छोड़ दी फिल्म! - Sonu Sood, Kangna Ranaut, Manikarnika
लंबे समय से कंगना रनौट और सोनू सूद के बीच 'मणिकर्णिका' फिल्म की शूटिंग के दौरान विवाद चल रहा था। दोनों एक-दूसरे से ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते थे, लेकिन विवाद इतना बढ़ जाएगा किसी ने सोचा नहीं था। 
 
सूत्रों के अनुसार कंगना और सोनू के बीच सेट पर ऐसा महासंग्राम छिड़ गया कि बात सोनू के बर्दाश्त से बाहर हो गई। उन्होंने गुस्से में आकर फिल्म छोड़ दी। कहा जा रहा है कि सोनू के रोल से कंगना कांट-छांट कर रही थी। 
 
पिछले दिनों चर्चा चली थी कि कंगना इस फिल्म का डायरेक्शन संभाल रही हैं। क्लैपर बोर्ड भी बतौर डायरेक्टर उनका नाम देखा गया। निर्देशक बनते ही कंगना ने मनमानी शुरू कर दी। सोनू के दृश्य काट दिए गए इससे सोनू ने फिल्म छोड़ दी। 
कहा जा रहा है कि सोनू महिला निर्देशक के साथ काम करने को तैयार नहीं थे। कंगना का कहना है कि सोनू ने 'मणिकर्णिका' की डेट्स 'सिम्बा' को दे दी और यह फिल्म छोड़ दी। कंगना ने यह भी बताया कि सोनू ने कुछ कुश्ती के सीन लिख लिए थे और वे फिल्म में जोड़ने की जिद कर रहे थे जबकि इस तरह के सीन स्क्रिप्ट का हिस्सा ही नहीं थे। 
 
सोनू वाले दृश्यों को अब फिर से शूट किया जाएगा और निर्माता को इससे नुकसान पहुंचेगा। 
ये भी पढ़ें
यदि मैं गरीब नहीं दिखता तो क्या करूं : बॉबी देओल