Congratulations Manish NARWAL Wins #Gold & @AdhanaSinghraj Wins #Silver @ShootingPara in P4-Mixed 50m Pistol SH1 #Paralympics #Tokyo2020 @narendramodi @ianuragthakur @Media_SAI @WeThe15@LICIndiaForever @MyIndianBank @KotakBankLtd @centralbank_in @KotakBankLtd @UnionBankTweets pic.twitter.com/paOBIjG3WA
— Paralympic India #Cheer4India #Praise4Para (@ParalympicIndia) September 4, 2021
वहीं पी1 पुरूषों की एस मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में मंगलवार को कांस्य जीतने वाले 39 वर्ष के अडाना ने 216 . 7 अंक बनाकर रजत पदक अपने नाम किया । इसके साथ ही अडाना एक ही खेलों में दो पदक जीतने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए।
अडाना ने कहा , आज फाइनल बहुत कठिन था । जब मैं तीसरे स्थान पर था तो मैने खुद से कहा कि सिंहराज अच्छा प्रदर्शन, रूको, सांस लो, रूको , ओके। एक शॉट , बस एक शॉट। कोई और बात मेरे दिमाग में चल ही नहीं रही थी।
फाइनल में पहनी हैट के बारे में उन्होंने कहा ,यह मेरी पत्नी ने मुझे तोहफे में दी थी और मेरे लिये लकी है।
निशानेबाज अवनि लेखरा ने मौजूदा खेलों में स्वर्ण और कांस्य पदक जीता है। वहीं जोगिंदर सिंह सोढी ने 1984 पैरालम्पिक में रजत और कांस्य पदक जीता था।रूसी ओलंपिक समिति के सर्जेइ मालिशेव ने 196 . 8 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।
दाहिने हाथ में विकार के शिकार नरवाल की शुरूआत धीमी रही जब उन्होंने 7.7 और 8.3 स्कोर किया लेकिन इसके बाद वल्लभगढ के इस युवा ने शानदार वापसी की। दूसरी ओर अडाना की शुरूआत काफी अच्छी रही लेकिन बीच में वह चूक गए। फाइनल सीरिज में नरवाल ने 8 . 4 और 9.1 जबकि अडाना ने 8.5 तथा 9.4 स्कोर किया।
इससे पहले क्वालीफाइंग दौर में अडाना 536 अंक लेकर चौथे और नरवाल 533 अंक लेकर सातवें स्थान पर थे। भारत के आकाश 27वें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह नहीं बना सके।भारतीय निशानेबाजों ने मौजूदा खेलों में दो स्वर्ण समेत पांच पदक जीत लिये हैं।When two #IND played for #GOLD and #SILVER This can't get any better. #Shooting #Paralympics
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 4, 2021
All hail for Manish and Sighraj pic.twitter.com/wg8W6U2y8n
नरवाल ने यूएई में 2021 पैरा निशानेबाजी विश्व कप में पी4 में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण और टीम वर्ग में रजत पदक जीता था। उन्होंने सिडनी पैरा निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप 2019 में तीन कांस्य पदक जीते थे।
एसएच1 वर्ग में निशानेबाज एक ही हाथ से पिस्टल पकड़ते हैं क्योंकि उनके एक हाथ या पैर में विकार होता है जो रीढ की में चोट या अंग कटने की वजह से होता है। कुछ निशानेबाज खड़े होकर तो कुछ बैठकर निशाना लगाते हैं।(भाषा)