अडाना शीर्ष तीन में जगह बनाने के लिये शुरू से ही संघर्षरत थे। उनका 19वां शॉट सही नहीं लगा जिससे वह पिछड़ गये थे लेकिन उनका 20वां प्रयास अच्छा रहा जबकि इसमें चीन के झियालोंग लोउ 8.6 अंक ही बना पाये।
चीन ने हालांकि फाइनल में दबदबा बनाये रखा। मौजूदा चैंपियन चाओ यांग (237.9 पैरालंपिक रिकार्ड) ने स्वर्ण और हुआंग झिंग (237.5) ने रजत पदक जीता।
भारत का यह वर्तमान खेलों में निशानेबाजी में दूसरा पदक है। सोमवार को अवनि लेखरा ने आर-2 महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था। अडाना के इस पदक से भारत की तोक्यो पैरालंपिक में पदकों की संख्या आठ पहुंच गयी है।What a comeback from #IND's Singhraj
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 31, 2021
Another #Bronze added to 's tally, as he scores 216.8, just behind #CHN's top 2, to claim the nation's th medal at the #Paralympics! #ShootingParaSport #Tokyo2020
एसएच1 वर्ग में निशानेबाज एक हाथ से ही पिस्टल थामते हैं। उनके एक हाथ या पांव में विकार होता है। इसमें निशानेबाज नियमों के अनुसार बैठकर या खड़े होकर निशाना लगाते हैं।
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोक्यो पैरालंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज सिंहराज अडाना की प्रशंसा करते हुए मंगलवार को कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर काफी सफलताएं हासिल की।
मोदी ने ट्वीट किया, सिंहराज अडाना का अद्वितीय प्रदर्शन। भारत के प्रतिभाशाली निशानेबाज ने प्रतिष्ठित कांस्य पदक जीता। उन्होंने कड़ी मेहनत करके उल्लेखनीय सफलताएं हासिल की हैं। उन्हें बधाई और भविष्य के लिये शुभकामनाएं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को तोक्यो पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतने के लिए निशानेबाज सिंहराज अडाना को बधाई देते हुए कहा कि देश को उन पर गर्व है।
कोविंद ने ट्वीट किया, सिंहराज अडाना का पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतना उत्कृष्टता हासिल करने के उनके सफर में दृढ़निश्चय का शीर्ष बिंदू है। इस शानदार उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई। देश को आप पर गर्व है। आगामी वर्षों में आप और अधिक गौरव हासिल करें। (भाषा)