गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sindhu surges, saina out of thailand open
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 जनवरी 2021 (21:44 IST)

थाईलैंड ओपन: दूसरे दौर में पहुंची सिंधू, सायना पहले दौर में ही बाहर

थाईलैंड ओपन: दूसरे दौर में पहुंची सिंधू, सायना पहले दौर में ही बाहर - Sindhu surges, saina out of thailand open
बैंकाक:विश्व चैंपियन भारत की पीवी सिंधू, किदाम्बी श्रीकांत और समीर वर्मा ने मंगलवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर टोयोटा थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि सायना नेहवाल पहले दौर में हारकर बाहर हो गयीं।
 
सिंधू को पिछले सप्ताह योनेक्स थाईलैंड ओपन के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था और पूरी भारतीय चुनौती दूसरे दौर तक सिमट गयी थी। लेकिन छठी सीड सिंधू ने थाईलैंड में दूसरे टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करते हुए मेजबान टीम की बुसानन ओंगबामरुंगफान को 43 मिनट में 21-17, 21-13 से हरा दिया। सिंधू का दूसरे दौर में मलेशिया की किसोना सेल्वादुरई से मुकाबला होगा।
 
श्रीकांत ने पहले दौर में थाईलैंड के सिथिकोन थम्मासिन को 38 मिनट में 21-11, 21-11 से पराजित किया। श्रीकांत का दूसरे दौर में तीसरी सीड डेनमार्क के एंडर्स एंटनसन से मुकाबला होगा। समीर वर्मा ने आठवीं सीड मलेशिया के ली जी जिया को एक घंटे 14 मिनट में 18-21, 27-25, 21-19से हराया और दूसरे दौर में जगह बनायी जहां उनका मुकाबला डेनमार्क के रास्मस गेमके से होगा।
 
इस बीच महिला एकल में सायना को पहले ही दौर में चौथी सीड थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन से 32 मिनट में हार का सामना करना पड़ा। इंतानोन ने यह मुकाबला 21-17, 21-8 से जीता। पुरुष एकल वर्ग में सौरभ वर्मा और परुपल्ली कश्यप पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। कश्यप ने पहले गेम में 0-3 से पीछे रहते हुए मैच छोड़ दिया।
 
मिश्रित युगल में सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने पहले दौर का मुकाबला जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम घोषित, कोहली बने कप्तान, हार्दिक की वापसी