शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Shubhankar Sharma, CIMB, Golf Tournament
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 अक्टूबर 2018 (16:33 IST)

शुभंकर सीआईएमबी गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से शीर्ष पर

शुभंकर सीआईएमबी गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से शीर्ष पर - Shubhankar Sharma, CIMB, Golf Tournament
कुआलालम्पुर। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा सीआईएमबी क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में शनिवार को छह अंडर 66 का कार्ड खेल कर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए है।
 
 
शुभंकर के साथ 70 लाख डॉलर इनामी इस टूर्नामेंट में गैरी वुडलैंड (67) और मार्क लीशमैन (67) संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। यह दोनों खिलाड़ी दूसरे दौर के बाद भी संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे जबकि शुभंकर कल तीसरे स्थान पर थे। 
 
शर्मा ने तीसरे दौर में सात बर्डी और एक बोगी किया जो 21 होल के बाद उनका पहला बोगी था। 
 
शुभंकर इस साल की शुरुआत में डब्ल्यूजीसीओ-मैक्सिको में भी 54 होल (तीन दौर) के खेल के बाद शीर्ष पर थे लेकिन आखिरी दौर में लय बरकरार नहीं रख सके और खिताब से चूक गए। 
 
शुभंकर अगर शानदार प्रदर्शन जारी रखते है और रविवार को इस खिताब को जीतते है तो वह प्रतिष्ठित आगस्टा मास्टर्स का भी टिकट हासिल कर लेंगे। 
 
कट पाने वाले अन्य भारतीयों में गगनजीत भुल्लर (71) छह अंडर 210 के स्कोर के साथ संयुक्त 42वें, अनिर्बान लाहिड़ी (68) दो अंडर के साथ संयुक्त 64वें और रहिल गंगजी (73) पांच ओवर के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रुप से 77वें स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ें
IND vs WI : ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे शतक के क‍रीब, भारत दूसरे टेस्ट में भी मजबूत