शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Shooter Devanshi Rana, Junior Shooting World Cup
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 मार्च 2018 (23:16 IST)

स्टार निशानेबाजी में जसपाल राणा की बेटी देवांशी ने दिखाया कमाल

Shooter Devanshi Rana
नई दिल्ली। मशहूर निशानेबाज़ और अब कोच जसपाल राणा की बेटी देवांशी राणा ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में दो स्वर्ण पदक जीतकर दिल्ली का नाम रोशन किया है। देवांशी ने दस मीटर एयर पिस्टल और 25 मी स्पोर्ट्स पिस्टल में टीम इवेंट का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

इस दोहरी स्वर्णिम सफलता के बाद दिल्ली लौटी देवांशी का इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर ज़ोरदार स्वागत किया गया। दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन की ओर से सचिव और भारतीय टीम के कोच राजीव शर्मा के साथ ही संयुक्त सचिव फरीद अली, उपाध्यक्ष शकुन भुगरा, कोषाध्यक्ष जसपाल सिंह मारवाह और सभी गवर्निंग बॉडी सदस्यों ने देवांशी राणा को बधाई दी।

उन्होंने भारतीय निशानेबाज़ों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं। देवांशी राणा को ओएनजीसी प्रायोजित कर रहा है। प्रतियोगिता में देवांशी राणा के पिता जसपाल राणा टीम के कोच और चाचा सुभाष राणा ज्यूरी की भूमिका निभा रहे है, वहीं देवांशी राणा भी देश के लिए दो स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहीं। राणा परिवार की अब तीसरी पीढ़ी ने भी अब निशानेबाजी में स्वर्णिम शुरुआत कर दी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
डेविड वॉर्नर भी रोए, मांगी माफी