बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rohan Bopanna, Roger Wesleyni
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 जनवरी 2018 (17:34 IST)

बोपन्ना-रोजर वेस्लीन की जोड़ी 'एटीपी सिडनी' सेमीफाइनल में हारी

Rohan Bopanna
सिडनी। भारत के रोहन बोपन्ना और फ्रांस के एडवर्ड रोजर वेस्लीन को विश्व की नंबर एक युगल जोड़ी पोलैंड के लुकास कुबोट और ब्राजील के मार्सेलो मेलो के हाथों यहां एटीपी सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
 
           
चौथी वरीयता प्राप्त बोपन्ना और वेस्लीन की जोड़ी को शीर्ष वरीयता प्राप्त कुबोट और मेलो की जोड़ी से गुरुवार को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-5, 8-10 से शिकस्त झेलनी पड़ी। पोलैंड और ब्राजील की जोड़ी ने यह मुकाबला एक 29 घंटे मिनट में जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। 
           
फाइनल में कुबोट और मेलो की जोड़ी का सामना जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ और रोमानिया के विक्टर ट्रोएकी से होगा जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त जीन जुलियर रोजर और होरिया टिकाऊ को को 7-6, 6-1 से पराजित कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
6 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच को 14वीं वरीयता