• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sheetal Devi can opt for any of the Companys SUV says Anand Mahindra
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (15:27 IST)

2 गोल्ड जीतने वाली शीतल देवी को आनंद महिंद्रा ने दिया कंपनी की कोई भी कार चुनने का मौका

2 गोल्ड जीतने वाली शीतल देवी को आनंद महिंद्रा ने दिया कंपनी की कोई भी कार चुनने का मौका - Sheetal Devi can opt for any of the Companys SUV says Anand Mahindra
देश के प्रसिद्ध उद्योगपति और महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा की चीन के हांगझोउ में हुए एशियाई पैरा खेलों की तीरंदाजी स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली शीतल देवी को कंपनी कोई भी कार चुनने की पेशकश की एथलीटों ने सराहना की हैं।जम्मू-कश्मीर के एथलीटों ने पैरा एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाली तीरंदाज शीतल देवी के लिए महिंद्रा की कोई कार देने की पेशकश के लिए महिंद्रा समूह के अध्यक्ष की प्रशंसा की है।

शीतल जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले की रहने वाली हैं और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, कटरा की प्रशिक्षु हैं।आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया, “मैं अपने जीवन में कभी भी छोटी-मोटी समस्याओं के बारे में शिकायत नहीं करूँगा। शीतल देवी आप हम सभी के लिए एक शिक्षक हैं। कृपया हमारी रेंज में से आप कोई भी कार अपने लिए चुनें और हम उसे आपके उपयोग के हिसाब से कस्टमाइज कर पुरस्कार के रूप में देंगें।”

आनंद महिंद्रा की इस पहल को लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। इसे भारतीय पैरा खेलों के लिए एक उपलब्धि बता रहे हैं।अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी और भारतीय वुशु टीम के कोच कुलदीप हांडू ने यूनीवार्ता को बताया, “मैं किश्तवाड़ की पैरा तीरंदाज शीतल देवी को सम्मानित करने के आनंद महिंद्रा के नेक कदम और पहल से अभिभूत हूं।”

अंतरराष्ट्रीय तलवारबाज राशिद अहमद चौधरी ने कहा, “प्रसिद्ध पैरा तीरंदाज़ शीतल देवी को प्रतिष्ठित खेलों में दोहरा स्वर्ण पदक जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई।”उन्होंने कहा, “आनंद महिंद्रा द्वारा उन्हें कार की पेशकश करके उनकी स्वीकृति एक अद्भुत और उत्साहजनक पहल है और इसी तरह, कई अन्य व्यावसायिक घरानों को भारतीय युवाओं को बढ़ावा देने के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि प्रतिभा देश के हर कोने में है जो वैश्विक स्तर पर चमक सकती है।”(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
कोलकाता में बांग्लादेश को मिलेगा पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा समर्थन, क्या होगा उलटफेर?