मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Serena Williams Venus Williams Tennis Court
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 फ़रवरी 2018 (14:16 IST)

सेरेना ने वीनस के साथ की कोर्ट पर वापसी

सेरेना ने वीनस के साथ की कोर्ट पर वापसी - Serena Williams Venus Williams Tennis Court
एशविले। सेरेना विलियम्स ने अपनी बहन वीनस के साथ टेनिस कोर्ट पर जीत से वापसी की जिससे अमेरिका ने फेड कप में नीदरलैंड को 3-0 से हरा दिया।

सेरेना का 2017 आस्ट्रेलियन ओपन में 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद यह पहला प्रतिस्पर्धी मैच था और 2003 के बाद दोनों बहनों ने पहली बार इस टूर्नामेंट में युगल मुकाबला खेला है।

यह 36 वर्षीय खिलाड़ी अपनी बेटी एलेक्सिस ओलंपिया के जन्म के बाद से टेनिस कोर्ट से दूर थीं। दोनों बहने एक साथ मिलकर 22 युगल खिताब जीत चुकी हैं, जिसमें से पिछला मुकाबला 2016 विम्बलडन में था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
महिला क्रिकेट टीम की निगाहें टी-20 पर