मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Venus Williams Australia Open
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , सोमवार, 15 जनवरी 2018 (12:35 IST)

वीनस, स्टीफेंस ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर

वीनस, स्टीफेंस ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर - Venus Williams Australia Open
मेलबोर्न। अमेरिकी धुरंधर वीनस विलियम्स ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में ही बेलिंडा बेंचिच से हारकर बाहर हो गई। वीनस को पिछले साल मेलबोर्न पार्क पर फाइनल में सेरेना ने हराया था। अपने करियर का रिकॉर्ड 23वां ग्रैंडस्लैम जीतने के बाद से सेरेना पहले बच्चे के जन्म के कारण टेनिस से दूर हैं।


वीनस को बेंचिच ने 6-3, 7-5 से हराया। बेंचिच पिछले साल पहले दौर में सेरेना विलियम्स से हार गई थी। अमेरिकी ओपन चैंपियन स्लोएने स्टीफेंस, 10वीं रैंकिंग वाली कोको वेंडेवेगे और सिसि बेलिस भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गई। स्टीफेंस को चीन की झांग शुआई ने 2-6, 7-6, 6-2 से मात दी, वहीं वेंडेवेगे को टिमिया बाबोस ने 7-6, 6-2 से हराया।

पुरुष वर्ग में दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी केविन एंडरसन पहले दौर में ब्रिटेन के काइल एडमंड से हारकर बाहर हो गए, वहीं 16वीं रैंकिंग वाले जॉन इसनेर को ऑस्ट्रेलिया के मैट एडबेन ने हराया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फेडरर को बरसों से गुडलक खत लिखते आए हैं रोसवाल