• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Senz to replace Vettel in Ferrari, Ricardo joined McLaren
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 मई 2020 (20:12 IST)

फेरारी में वेटल की जगह लेंगे सेंज, मैकलारेन से जुड़े रिचार्डो

फेरारी में वेटल की जगह लेंगे सेंज, मैकलारेन से जुड़े रिचार्डो - Senz to replace Vettel in Ferrari, Ricardo joined McLaren
पेरिस। स्पेनिश ड्रॉइवर कार्लोस सेंज फार्मूला वन के अगले सत्र में फेरारी टीम में चार बार के विश्व चैंपियन सेबेस्टियन वेटल की जगह लेंगे। इतालवी टीम ने गुरुवार को यह घोषणा की। 
 
फेरारी ने बयान में कहा, ‘स्कूडेरिया फेरारी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कार्लोस सेंज फार्मूला वन विश्व चैंपियनशिप में 2021 और 2022 सत्र में टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।’ वेटल ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वह 2020 सत्र के आखिर में फेरारी छोड़ देंगे। सेंज अभी मैकलारेन की टीम में हैं। 
 
इससे पहले मैकलारेन ने ऑस्ट्रेलिया के डेनियल रिचार्डो के साथ कई वर्ष के करार की घोषणा की थी। वह इस ब्रिटिश टीम में सेंज की जगह लेंगे। रिचार्डो का रेनाल्ट के साथ अनुबंध इस सत्र के आखिर में खत्म हो जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तालियों की गड़गड़ाहटों के आदी बुंदेसलीगा फुटबॉलरों का स्वागत करेगा नीरव सन्नाटा