गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Stokes finished last in the virtual fvn race
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (18:39 IST)

वर्चुअल एफवन रेस में आखिरी स्थान पर रहे स्टोक्स

वर्चुअल एफवन रेस में आखिरी स्थान पर रहे स्टोक्स - Stokes finished last in the virtual fvn race
लंदन। कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियां ठप्प पड़ने से वर्चुअल खेलों में हाथ आजमा रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का फार्मूला वन ग्रां प्री रेसिंग में पदार्पण अनुकूल नहीं रहा और वह 19 खिलाड़ियों के बीच आखिरी स्थान पर रहे।
 
5 अप्रैल को हुई इस रेस में फार्मूला वन के कई पूर्व और वर्तमान ड्राइवरों ने भी हिस्सा लिया था। फेरारी के ड्राइवर चार्ल्स लेकलर ने यह आभासी रेस जीती।
 
आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार स्टोक्स रेडबुल के ड्राइवर के रूप में उतरे और 19 कारों के बीच उनकी कार ने 16वें स्थान से शुरुआत की। 
 
लेकिन शुरू में ही उनकी कार फिसलकर ट्रैक से बाहर चली गई जिससे वह अंतिम स्थान पर चले गए इसमें सुधार नहीं कर पाए।
 
स्टोक्स ने बाद में ट्विटर पर मजाकिया अंदाज में कहा, ‘भाग लेना मायने रखता है। यही बात मैं हमेशा अपने बच्चों को बताता हूं।’
 
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने कहा कि वह इस ‘गेम’ के आदी हैं और स्टोक्स उन्हें अगली बार अपना जोड़ीदार बना सकते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दर्शकों के बिना स्टेडियम में अभी मैच करने के पक्ष में नहीं है वकार