शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Waqar is not in favor of match in stadium without audience
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (19:54 IST)

दर्शकों के बिना स्टेडियम में अभी मैच करने के पक्ष में नहीं है वकार

Pakistan
कराची। पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार युनूस ने सोमवार को कहा कि वह कोविड-19 महामारी के बीच वह खाली स्टेडियमों में क्रिकेट शुरु करने के पक्ष में नहीं है क्योंकि उन्हें लगता है कि जब दुनिया स्वास्थ्य संकट से जूझ रही है तो ऐसी योजनाओं से अधिक समस्याएँ पैदा हो सकती है।
 
वकार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि अभी किसी भी तरह के क्रिकेट का आयोजन नहीं होना चाहिए। कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर में 70,000 लोगों की जान चल गई है।
 
उन्होंने कहा, ‘नहीं, मैं इस सुझाव से सहमत नहीं हूं कि क्रिकेट गतिविधियों को खाली स्टेडियमों में जल्द ही शुरू करना चाहिए।’
 
कुछ पूर्व क्रिकेट सितारों और क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने कहा था कि खेल को धीरे-धीरे फिर से शुरू किया जा सकता है जहां मैचों का आयोजन खाली स्टेडियम में हो जरूरी सावधानी के साथ हो सकता है।
 
इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पांच छह महीने में जब दुनिया भर में चीजें नियंत्रित हो और जिंदगी सामान्य तरीके से पटरी पर आ जाए तब हम बिना दर्शकों के मैच के बारे में सोच सकते है।
 
उन्होंने कहा, ‘कुछ समय के बाद इस तरह के विकल्प के बारे में सोच सकते है लेकिन अभी या अगले महीने नहीं। यह स्थिति क्रिकेट गतिविधियों के लिए ठीक नहीं।’ वकार ने साफ किया कि वह चाहते है कि टी20 विश्व कप इसी साल ऑस्ट्रेलिया में हो भले ही इसका आयोजन देरी से हो।
 
उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं एक खिलाड़ी के रूप में या कोच के तौर पर पाकिस्तान से जुड़ा रहता हूं तो मेरी ख्वाहिश किसी बड़े आईसीसी खिताब को जीतने की होती है। यही कारण है कि यह टी20 विश्व कप मेरे और टीम के लिए इतना महत्वपूर्ण है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्पिनरों को प्रोत्साहन नहीं मिलने तक ऑस्ट्रेलिया उपमहाद्वीप में संघर्ष करेंगा: ओकीफी