गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza postpones retirment citing injury ahead of US Open
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (13:30 IST)

संन्यास पर क्यों पलटी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा?

Sania Mirza
न्यूयॉर्क: भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा कोहनी की चोट के कारण साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम आयोजन यूएस ओपन 2022 से बाहर हो गयी हैं।

सानिया ने इंस्टाग्राम का रुख करते हुए कहा, "मेरे पास एक बुरी खबर है। दो हफ्ते पहले कनाडा में खेलते हुए मेरी कोहनी में चोट आई थी। मुझे एहसास नहीं हुआ कि चोट कितनी गंभीर है लेकिन दुर्भाग्यवश, कल सामने आयी जांच रिपोर्ट के अनुसार मेरी एक शिरा (मांसपेशी और हड्डी को जोड़ने वाला मांस-तंतु) फट गयी है।"

सानिया ने हाल ही में घोषणा की थी कि यूएस ओपन 2022 उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा और वह इसके बाद टेनिस को अलविदा कह देंगी, लेकिन इस चोट के बाद उनकी 'सन्यास योजना' में बदलाव आया है।

उन्होंने कहा, "मैं कुछ हफ्तों के लिये कोर्ट से बाहर रहूंगी और मैंने यूएस ओपन से भी नाम वापस ले लिया है। यह आदर्श नहीं है और बहुत गलत समय पर हुआ है। इससे मेरी सन्यास की योजनाओं में भी बदलाव आया है, लेकिन मैं आप सबको आगे सूचित करती रहूंगी।"(वार्ता)
ये भी पढ़ें
जिम्बाब्वे पर 3-0 से जीत के बाद वायरल हुआ यंगिस्तान का डांस, किशन से लेकर धवन तक नाचे