मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza, China Open Tennis Tournament
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 अक्टूबर 2017 (17:48 IST)

'चाइना ओपन' में सानिया का सफर समाप्त

'चाइना ओपन' में सानिया का सफर समाप्त - Sania Mirza, China Open Tennis Tournament
बीजिंग। भारत की सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार पेंग शुआई का यहां चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल सेमीफाइनल में शनिवार को हार के साथ सफर समाप्त हो गया। 
       
सानिया और घरेलू चीनी खिलाड़ी शुआई टूर्नामेंट में बतौर तीसरी वरीय जोड़ी के रूप में उतरीं लेकिन अपनी पूर्व जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस के खिलाफ उन्हें सुपरटाईब्रेक में शिकस्त झेलनी पड़ गई। भारतीय-चीनी जोड़ी का हिंगिस तथा यंग जान चान की शीर्ष वरीय जोड़ी के हाथों 6-2, 1-6, 5-10 की हार के साथ सफर समाप्त हो गया।
        
हिंगिस-जान की जोड़ी अब फाइनल में हंगरी की टिमिया बाबोस तथा चेक गणराज्य की आंद्रिया लावाकोवा से खिताब के लिए भिड़ेगी जिन्होंने एकातेरिना माकारोवा तथा एलीना वेस्नीना को 7-5, 6-4, 10-8 से मात दी। दिलचस्प है कि सानिया-शुआई को गत सप्ताह भी हिंगिस-जान ने वुहान ओपन के सेमीफाइनल में हराया था। 
        
इससे पहले भारतीय-चीनी खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कैटरीना सिनियाकोवा और बारबोरा स्ट्राइकोवा की पांचवीं वरीय जोड़ी को कड़े संघर्ष में 4-6, 6-2, 10-7 से सुपरटाई ब्रेकर में हराकर अंतिम चार का टिकट कटाया था जबकि हिंगिस-चान ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में गैबरिएला डाबरोवस्की और झू यिफान की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-3, 6-2 से हराया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सानिया-शुआई पेंग सेमीफाइनल में हारकर चाइना ओपन से बाहर