बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza Shuai Peng
Written By
Last Updated :बीजिंग , शनिवार, 7 अक्टूबर 2017 (18:08 IST)

सानिया-शुआई पेंग सेमीफाइनल में हारकर चाइना ओपन से बाहर

Sania Mirza
बीजिंग। सानिया मिर्जा और उनकी युगल जोड़ीदार शुआई पेंग का चाइना ओपन में अभियान आज यहां मार्टिना हिंगिंस और चान यंग-जन की जोड़ी से सेमीफाइनल में 6-2, 1-6, 5-10 से हारने से खत्म हो गया।
 
स्विस अनुभवी हिंगिस और उनकी ताईवान की जोड़ीदार का सामना फाइनल में टिमिया बाबोस और आंद्रिया हलावाकोवा से होगा जिन्होंने कैटरीना माकारोवा और एलीना वेसनिना की जोड़ी को 7-5, 6-4, 10-8 से शिकस्त दी।
 
मिर्जा और पेंग पिछले हफ्ते इन्हीं प्रतिद्वंद्वियों से सेमीफाइनल चरण में हार गई थी, जिन्होंने उस मौके पर खिताब जीता था। इस तीसरी वरीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में बारबरा स्ट्राइकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा की पांचवीं वरीय जोड़ी को 4-6, 6-2, 10-7 से मात दी थी। डब्ल्यूटीए प्रीमियर के इस टूर्नामेंट के एकल वर्ग में सिमोना हालेप ने येलेना ओस्टापेंको को 6-2, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत- ऑस्ट्रेलिया टी-20 मैच (लाइव)