मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. सानिया महिला युगल के सेमीफाइनल में, अब मुकाबला जिदांसेक और बूजकोवा से
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जनवरी 2020 (12:10 IST)

सानिया महिला युगल के सेमीफाइनल में, अब मुकाबला जिदांसेक और बूजकोवा से

Sania Mirza
होबार्ट। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने होबार्ट इंटरनेशनल महिला युगल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। उक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ सानिया ने अमेरिका की वानिया किंग और क्रिस्टिना मैकहेल को 6-2, 4-6, 10-4 से मात दी।
 
एक समय स्कोर 1-1 से बराबर था। 5वीं वरीयता प्राप्त सानिया और किचेनोक ने टाईब्रेकर में शानदार प्रदर्शन किया। अब उनका सामना स्लोवेनिया की जमारा जिदांसेक और चेक गणराज्य की मारी बूजकोवा से होगा। सानिया मां बनने के बाद 2 साल से अधिक समय से टेनिस से दूर हैं।
ये भी पढ़ें
एमएस धोनी अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर, विराट समेत 3 को A+