एमएस धोनी अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर, विराट समेत 3 को A+
मुंबई। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे पूर्व कप्तान एमएस धोनी को BCCI ने एक और झटका दिया है। दअरसल, बुधवार घोषित अनुबंध सूची में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का नाम कहीं भी नहीं है। पिछले साल धोनी ए ग्रेड में शामिल थे।
यह ग्रेडिंग अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 की अवधि के लिए है। BCCI की सूची के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को A+ ग्रेड में शामिल किया गया है, वहीं आर. अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, भुवनवेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत को A ग्रेड में शामिल किया गया है।
इसी तरह रिद्धिमान शाहा, उमेश यादव, युजवेन्द्र चहल, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल को बी ग्रेड प्रदान की गई है, जबकि केदार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पांडेय, हनुमा विहारी, शार्दूल ठाकुर, श्रेयश अय्यर और वाशिंगटन सुंदर को सी ग्रेड में शामिल किया गया है।