सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sourav Ganguly
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 जनवरी 2020 (22:30 IST)

ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया को मिली हार पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया को मिली हार पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का बड़ा बयान - Sourav Ganguly
मुंबई। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि मैदान में एक खराब दिन की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से मिली करारी शिकस्त मिली और टीम के पास अगले 2 एकदिवसीय में वापसी करने की पूरी क्षमता है।
मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम 255 रनों पर आउट हो गई जबकि ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच की शतकीय पारियों के दम पर 10 विकेट से मैच जीता था।
 
गांगुली ने ट्वीट किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले 2 एकदिवसीय मुकाबले शानदार होंगे। यह भारतीय टीम काफी मजबूत है। मैदान में सिर्फ एक दिन खराब होने के कारण ऐसा हुआ। टीम पहले भी ऐसी स्थिति में रही है और हमने 2 साल पहले 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी की थी। मेरी शुभकामनाएं।
 
भारतीय टीम राजकोट में दूसरा एकदिवसीय शुक्रवार (17 जनवरी) और बेंगलुरु में तीसरा मुकाबला रविवार (19 जनवरी) को खेलेगी।
ये भी पढ़ें
5 सालों में 7 मैचों में 4 नंबर पर उतरे विराट कोहली, 5 में मिली हार, राजकोट में बदलना पड़ेगी रणनीति