रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket Australia ceo likes Saurav Ganguli suggestion
Written By
Last Modified: मेलबर्न , शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019 (12:01 IST)

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ को पसंद आया सौरव गांगुली का सुझाव

Saurav Ganguli
मेलबर्न। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन राबटर्स ने चार देशों की ‘वनडे सुपर सीरिज’ के बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के सुझाव की तारीफ की लेकिन कोई वादा नहीं किया।
 
गांगुली ने कहा था कि भारत 2021 से शुरू हो रही सालाना वनडे श्रृंखला में इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और एक अन्य शीर्ष टीम से खेलेगा। यह कदम हर कैलेंडर वर्ष में एक टूर्नामेंट कराने की आईसीसी की कवायद को रोकने की दिशा में माना जा रहा है।
 
लंदन में गांगुली के साथ बैठक के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि वह इस मसले पर बातचीत के लिए तैयार है। केविन ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की यह अनूठी सोच है।
 
उन्होंने कहा कि उनके संक्षिप्त कार्यकाल में ही कोलकाता में दिन रात का टेस्ट हो गया और नतीजा शानदार रहा। अब सुपर सीरिज का प्रस्ताव भी उम्दा है।
 
केविन ने कहा कि वह अगले महीने भारत और बांग्लादेश आकर भावी क्रिकेट कैलेंडर पर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वह न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से भावी कार्यक्रम के बारे में बात कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें
गौतम गंभीर बोले, कनेरिया के बयान ने पाकिस्तान का असली चेहरा दिखाया