गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team India second ODI Rajkot ODI Rishabh Pant Indian player
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 जनवरी 2020 (17:01 IST)

सिर पर गेंद लगने की वजह से राजकोट नहीं जा सकेंगे भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत

सिर पर गेंद लगने की वजह से राजकोट नहीं जा सकेंगे भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत - Team India second ODI Rajkot ODI Rishabh Pant Indian player
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में होने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए टीम के साथ नहीं जा सकेंगे। क्योंकि मुंबई में खेले गए पहले मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान उनके सिर पर गेंद लग गई थी। जिसके कारण वह घायल हो गए थे और मैदान पर विकेटकीपिंग के लिए लोकेश राहुल को बोला गया था। 
 
BCCI के सूत्र ने कहा, ऋषभ पंत आज अन्य सदस्यों के साथ राजकोट नहीं जाएंगे। वह बाद में टीम से जुड़ जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘सामान्य तौर पर जिस खिलाड़ी को सिर में गेंद लगती है, उसे 24 घंटे तक निगरानी में रखा जाता है।’ 
 
अभी इस पर स्पष्टता नहीं है कि वह अगले मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं, या फिर उन्हें आराम दिया जाएंगा। भारत की पारी के दौरान 44वें ओवर में पैट कमिंस की बाउंसर गेंद उनके हेलमेट से टकराई थी जिस पर उनका विकेट भी चला गया था। 
 
इस चोट के कारण लोकेश राहुल को स्टंप के पीछे उनकी जिम्मेदारी संभालनी पड़ी। मंगलवार की रात को बीसीसीआई ने बयान में कहा कि पंत निगरानी में हैं। 
 
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था जिसके बाद भारत की टीम 255 रन पर सिमट गई थी जिसमें पंत ने 33 गेंद में 28 रन बनाए थे। राहुल ने विकेटकीपिंग की तो मनीष पांडे पंत की जगह क्षेत्ररक्षण के लिए उतरे। ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला के शुरुआती मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें
2008 में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल होना मेरा सबसे पसंदीदा पल रहा था : विराट कोहली