• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Runia Francis wins bronze in shooting in Paris Paralympics
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 31 अगस्त 2024 (19:44 IST)

रूबिना फ्रांसिस ने एयर पिस्टल SH1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, निशानेबाजी में भारत को चौथा पदक

रूबिना फ्रांसिस ने एयर पिस्टल SH1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, निशानेबाजी में भारत को चौथा पदक - Runia Francis wins bronze in shooting in Paris Paralympics
भारत की रूबिना फ्रांसिस ने शनिवार को यहां पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा के फाइनल में कांस्य पदक जीता जिससे देश के निशानेबाजों का मजबूत प्रदर्शन जारी रहा।रूबिना ने कुल 211.1 अंक हासिल कर आठ महिलाओं के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया।

उन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।पेरिस पैरालंपिक में यह भारत का निशानेबाजी में चौथा और कुल मिलाकर पांचवां पदक था।

शुक्रवार को अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए इतिहास रच दिया था। उन्होंने तोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीता था।

मोना अग्रवाल ने इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।मनीष नरवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच1) में रजत पदक जीता।

एसएच1 वर्ग में वो पैरा निशानेबाज हिस्सा लेते हैं जो बिना किसी परेशानी के पिस्टल संभालते हुए व्हीलचेयर या चेयर पर बैठकर या खड़े होकर निशाना लगा सकते हैं। (भाषा)