रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rohan Bopanna and Denis Shapovalov in the semi-finals of the world tennis tournament
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (17:51 IST)

Rohan Bopanna और Denis Shapovalov विश्व टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

abn amro world tennis tournament
रोटरडम। भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव ने एबीएन एमरो विश्व टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के सेमीफाइनल में जगह पक्की की। 
 
गैरवरीय भारतीय और कनाडाई खिलाड़ी की जोड़ी ने चौथी वरीयता प्राप्त रोमानिया के जीन-जूलियन रोजर और कनाडा के होरिया तेकाउ की जोड़ी को गुरुवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में 6-2, 3-6, 10-7 से हराया। बोपन्ना और शापोवालोव ने पहली सर्विस पर 67 प्रतिशत सफलता हासिल की और 7 में से 3 ब्रेक प्वाइंट बनाए। 
 
सेमीफाइनल में उनका सामना हेनरी कोंटिनेन और जॉन लेनार्ड स्ट्रफ तथा जैमी मर्रे एवं नील स्कुपस्की की जोड़ी के बीच होने वाले अंतिम 8 मुकाबले के विजेता से होगा।
ये भी पढ़ें
न तो मेरी नीति और न ही मेरा झंडा बदला : राज ठाकरे