शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. New York Open Tennis
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020 (20:47 IST)

दिविज और सिटाक न्यूयॉर्क ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर

दिविज और सिटाक न्यूयॉर्क ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर - New York Open Tennis
न्यूयॉर्क। भारत के दिविज शरण और न्यूजीलैंड के जोड़ीदार आर्टेम सिटाक को यहां न्यूयॉर्क टेनिस ओपन के क्वार्टर फाइनल में स्टीव जानसन और रेली ओपेलका की अमेरिकी जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा।
 
दिविज और सिटाक ने पहला सेट 3-6 से गंवाने के बाद दूसरे सेट में थोड़ी उम्मीद जगायी लेकिन इसमें उन्हें 4-6 से हार मिली और वे सीधे सेट में पराजित हुए।

शरण ने कहा, हम यह नतीजा नहीं चाहते थे लेकिन हम इस अनुभव को सीखने की प्रक्रिया में शामिल करेंगे।
 
शुरुआती दौर में दिविज और सिटाक ने आस्टिन क्राजिसेक और फ्रैंको स्कुगोर की अमेरिकी-क्रोएशियाई जोड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।
ये भी पढ़ें
प्रजनेश और सुमित बेंगलुरु ओपन से बाहर, भारत की एकल में चुनौती समाप्त