रीयल मैड्रिड की शर्मनाक हार की जिम्मेदारी जिदान ने ली
मैड्रिड। रीयल मैड्रिड क्वार्टर फाइनल में लीजेनेस से हारकर कोपा डेल रे फुटबॉल से बाहर हो गया और आलोचकों के कोपभाजन बने कोच जिनेदीन जिदान ने हार की पूरी जिम्मेदारी ली है।
यूरोपीय चैंपियन रीयल को दूसरे चरण में 2-1 से पराजय झेलनी पड़ी। हाल ही में 2020 तक का करार करने वाले जिदान ने कहा कि मैं इसके लिए जिम्मेदार हूं। यह मेरी हार है। उन्होंने कहा कि हमारे विरोधियों ने बेहतरीन मैच खेला, जो हम नहीं खेल सके। यह बड़ा झटका है। हममें से किसी ने इस नतीजे की कल्पना नहीं की थी लेकिन यह फुटबॉल है। (भाषा)