शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Cristiano Ronaldo
Written By
Last Updated :अबू धाबी , रविवार, 17 दिसंबर 2017 (17:13 IST)

रीयाल मैड्रिड के साथ ही रिटायर होना चाहते हैं रोनाल्डो

रीयाल मैड्रिड के साथ ही रिटायर होना चाहते हैं रोनाल्डो - Cristiano Ronaldo
अबू धाबी। दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रीयाल मैड्रिड को क्लब विश्व कप का खिताब दिलाने के बाद कहा है कि वे स्पेन की इसी दिग्गज टीम के साथ खिलाड़ी के रूप में अपने करियर का अंत करना चाहते हैं। रोनाल्डो के गोल की बदौलत मैड्रिड की टीम ने ग्रेमियो को 1-0 से हराकर क्लब विश्व कप का चौथी बार खिताब जीता और वे 7 गोल के साथ टूर्नामेंट के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ गोल स्कोरर हैं।
 
यह पूछने पर कि क्या वे मैड्रिड के साथ ही रिटायर होने की योजना बना रहे हैं? रोनाल्डो ने कहा कि मैं ऐसा करना चाहूंगा, लेकिन चीजें मेरे ऊपर निर्भर नहीं हैं। मेरे ऊपर यह निर्भर करता है कि मैदान पर मैं कैसा प्रदर्शन करता हूं? 
 
उन्होंने कहा कि मैं क्लब नहीं चला रहा, यह फैसला उन्हें करना है, जो प्रभारी हैं। मेरा काम मैदान पर खेलना है और मुझे लगता है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं बाकी चीजों पर मेरा नियंत्रण नहीं है। रोनाल्डो 32 साल के हैं और उन्होंने 1 साल पहले क्लब के साथ नया करार किया है, जो 2021 तक चलेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया को मिली एशेज सीरीज जीत की सुगंध