• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. real madrid two goals asensio defeated juventus
Written By
Last Modified: लास एंजिल्स , रविवार, 5 अगस्त 2018 (13:07 IST)

एसेनसियो के दो गोल से रीयाल मैड्रिड ने यूवेंटस को हराया

एसेनसियो के दो गोल से रीयाल मैड्रिड ने यूवेंटस को हराया - real madrid two goals asensio defeated juventus
लास एंजिल्स। स्थानापन्न खिलाड़ी मार्को एसेनसियो के दूसरे हॉफ में दागे 2 गोल की बदौलत रीयाल मैड्रिड ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सत्र पूर्व प्रदर्शनी मैच में यूवेंटस को 3-1 से हराया।
 
 
एसेनसियो ने दूसरे हॉफ की शुरुआत में मैदान पर कदम रखा और 2 मिनट के भीतर गोल दागने के बाद 56वें मिनट में 1 और गोल किया। मैड्रिड की ओर से 1 अन्य गोल गैरेथ बेल ने 39वें मिनट में किया।
 
यूवेंटस की तरफ से मैच का एकमात्र गोल रीयाल मैड्रिड के डिफेंडर डानी कार्वायल का आत्मघाती गोल था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पिनशिप में लगातार दूसरे साल फाइनल हारीं पीवी सिंधु, कैरोलिना मारिन बनीं चैम्पियन