मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Real Madrid, Champions League football match
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 मई 2018 (21:14 IST)

रियाल मैड्रिड लगातार तीसरी बार चैंपियंस लीग फाइनल में

Real Madrid
मैड्रिड। रियाल मैड्रिड ने बायर्न म्युनिख के खिलाफ सेमीफाइनल के दूसरे चरण के रोमांचक मुकाबले में 2-2 के ड्रॉ के साथ लगातार तीसरी बार चैंपियंस लीग फुटबॉल के फाइनल में जगह बना ली है। बायर्न गोलकीपर स्वेन उलरिच की भयंकर भूल का फायदा उठाते हुए करीम बेनजेमा ने मैड्रिड के लिए बराबरी का गोल करते हुए टीम की हार टालकर मैच 2-2 से ड्रॉ करा दिया।


बार्सिलोना मीडिया ने इसे रियाल की किस्मत और दूसरे गोल को गिफ्ट बताया है। टीवी पर दिखाए गए मैच के वीडियो में भी देखा गया कि मार्सेलो ने हाफटाइम से पहले हैंडबॉल किया लेकिन उन्हें इसके लिए कोई सजा नहीं मिली। मैच का हाफटाइम 1-1 से ड्रॉ रहा था। म्युनिख में खेले गए पहले चरण में रियाल इसी तरह से 2-1 से मैच जीतने में कामयाब रही थी।

बायर्न ने सांतियागो बेर्नाबियू में खेले गए मैच में जोशुआ किमिच के गोल से बढ़त बनाई थी। हालांकि जर्मन चैंपियन इस मौके को भुना नहीं सके और 4-3 के औसत से वह हारकर बाहर हो गए जबकि मैड्रिड ने चार वर्षों में तीसरी बार लीग के फाइनल में जगह बना ली।

मैड्रिड अब ला लीगा की चैंपियन बार्सिलोना से 15 अंक पीछे है और 26 मई को होने वाले चैंपियंस लीग फाइनल में लीवरपूल या ए एस रोमा से भिड़ेगी जहां उनकी कोशिश रिकार्ड 13वीं बार यूरोपियन कप जीतने की रहेगी।

बायर्न ने मैच में 22 शॉट्स दागे, जिसमें आधे काफी सटीक थे जबकि नौ प्रयासों को विपक्षी गोलकीपर ने रोक लिया। इसके अलावा उन्होंने 11 कार्नर हासिल किए और 60 फीसदी गेंद को अपने कब्जे में रखा। इससे पहले मैड्रिड ने जुवेंटस के खिलाफ 4-3 के औसत से क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीता था। (वार्ता)