बायर्न म्यूनिख ने स्टेडियम में बनाई मस्जिद
म्यूनिख। जर्मनी के चैंपियन फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने अपनी टीम में शामिल मुस्लिम खिलाड़ियों के लिए एलांयज़ एरेना में एक भव्य मस्जिद का निर्माण किया है ताकि ये खिलाड़ी अपनी नमाज़ अदा कर सकें।
टीम के फ्रांसीसी खिलाड़ी बिलाल फ्रैंक रिबेरी ने क्लब प्रबंधन से आग्रह किया था कि वह उन्हें और टीम के साथी मुस्लिम खिलाड़ियों के लिए इबादत का एक कमरा दें, जहां वे नमाज़ पढ़ सकें, लेकिन टीम प्रबंधन ने इस आग्रह से कहीं आगे जाते हुए टीम के मुस्लिम खिलाड़ियों और मुस्लिम प्रशंसकों के लिए मस्जिद का ही निर्माण कर दिया। दुनिया में किसी स्टेडियम में यह अपनी तरह की पहली मस्जिद है।
मस्जिद में बाकायदा एक इमाम को भी रखा गया है। क्लब ने मस्जिद के निर्माण के लिए 85 फीसदी राशि खर्च की और शेष खिलाड़ियों तथा प्रशंसकों के लिए छोड़ दी, जो इस मस्जिद के निर्माण में अपना योगदान देना चाहते थे।
स्टेडियम में बनी मस्जिद में खिलाड़ियों के जूतों के लिए विशेष इलेक्ट्रॉनिक लॉकर रूम बनाया गया है और लॉकर में खाली होने पर हरी लाइट और भरा होने पर लाल लाइट जलती है। (वार्ता)