गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Real Kashmir defeated Indian Arrows with Armand's goal
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (18:54 IST)

ISL Season 6: आर्मंड के गोल से रियल कश्मीर ने इंडियन एरोज को हराया

Ivory Coast
श्रीनगर। आइवरी कोस्ट के मिडफील्डर बाजी आर्मंड के गोल से रीयल कश्मीर ने आईलीग मुकाबले में सोमवार को यहां इंडियन एरोज को 1-0 से शिकस्त देकर 3 अंक हासिल किए। 
 
आर्मंड ने यहां के टीआरसी मैदान में मैच के 70वें मिनट में गोल करके टीम का खाता खोला जो इस मुकाबले का इकलौता गोल साबित हुआ। 
 
इस जीत के बाद रीयल कश्मीर के 12 मैचों में 5 जीत से 18 अंक हो गए हैं जिससे टीम तालिका में 5वें पायदान पर पहुंच गई। इंडियन एरोज की यह 13 मैचों में 9वीं हार है और टीम सबसे नीचे 11वें स्थान पर है।
ये भी पढ़ें
आईसीसी महिला टी20 : हेंस के अर्द्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की