बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal Petra Kvitova Czech Republic
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 4 जुलाई 2018 (00:38 IST)

रफेल नडाल दूसरे दौर में, पेत्रा क्वितोवा हारी

Rafael Nadal
लंदन। दो बार की चैम्पियन चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा बेलारूस की अलेक्जेंद्रा सासनोविच से हारकर विम्बलडन के पहले दौर में ही बाहर हो गई जबकि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रफेल नडाल दूसरे दौर में पहुंच गए।

क्वितोवा को 4-6, 6-4, 0-6 से पराजय झेलनी पड़ी, वहीं सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल ने इसराइल के डुडी सेला को 6-3, 6-3, 6-2 से हराया।

अर्जेंटीना के पांचवीं वरीयता प्राप्त जुआन मार्तिन देल पोत्रो ने जर्मनी के पीटर गोजोवजिक को 6-3, 6-4, 6-3 से मात दी। अब उनका सामना स्पेन के फेलिसियानो लोपेज से होगा जिसने अर्जेंटीना के फेडरिको डेलबोनिस को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया। स्पेन की गारबाइन मुगुरूजा ने ब्रिटेन की वाइल्डकार्ड धारी नाओमी ब्रोडी को 6-2, 7-5 से हराया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केएल राहुल का टी20 में दूसरा शतक, भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदा