शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal Serena Williams
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 27 जून 2018 (22:31 IST)

राफेल नडाल को दूसरी और सेरेना को 25वीं वरीयता

Rafael Nadal
लंदन। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को 2 जुलाई से शुरू होने वाले वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन में दूसरी रिपीट दूसरी वरीयता दी गई है जबकि दूसरे नंबर के खिलाड़ी और यहां आठ बार के विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को शीर्ष वरीयता दी गई है।

इस ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में आयोजक एटीपी रैंकिंग को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं और खिलाड़ी के यहां के प्रदर्शन को रैंकिंग में वजन देते हैं। फेडरर विंबलडन में आठ बार के विजेता रह चुके हैं और अपना खिताब बचाने उतरेंगे जबकि नडाल 11वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने के बाद विंबलडन में उतर रहे हैं।

विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी क्रोएशिया के मारिन सिलिच को तीसरी और तीसरे नंबर के जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को चौथी वरीयता मिली है। हाल में कोर्ट पर लौटे और यहां दो बार चैंपियन रह चुके ब्रिटेन के एंडी मरे को इस बार वरीयता नहीं दी गई है। 

महिलाओं में सात बार की चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स को उनकी विश्व में 183 वीं रैंकिंग के बावजूद 25वीं वरीयता दी गई है। महिलाओं में रोमानिया की सिमोना हालेप को शीर्ष वरीयता मिली है। रूस की मारिया शारापोवा को 24वीं और सेरेना की बड़ी बहन वीनस को नौवीं वरीयता मिली है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सानिया मिजा का लोग उड़ाते थे मजाक, कसते थे ताने