• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal, Madrid Open, ATP Tennis Ranking
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 मई 2018 (18:52 IST)

रोजर फेडरर एक बार फिर बने नंबर एक टेनिस खिलाड़ी

रोजर फेडरर एक बार फिर बने नंबर एक टेनिस खिलाड़ी - Rafael Nadal, Madrid Open, ATP Tennis Ranking
पेरिस। मैड्रिड ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारे रफेल नडाल ने अपनी शीर्ष रैंकिंग गंवा दी है और स्विस धुरंधर रोजर फेडरर एक बार फिर एटीपी रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हो गए हैं। फेडरर मार्च के बाद टेनिस कोर्ट में एक बार भी नहीं उतरने के बावजूद भी सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए।


पूर्व विश्व नंबर एक नोवाक जोकोविच को मैड्रिड मास्टर्स के दूसरे दौर में हार का खामियाजा भुगतना पड़ा और वे छह स्थान नीचे खिसक कर रैंकिंग में 18 वें स्थान पर पहुंच गए। इस टूर्नामेंट को जीतने वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। मैड्रिड मास्टर्स में नडाल को हराने वाले डोमिनिक थिएम (आठवें स्थान पर) भी एक पायदान नीचे खिसक गए जिन्हें सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने शिकस्त दी।

इस जीत के साथ ही एंडरसन अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग सातवें स्थान पर पहुंच गए। रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले डेनिस शापोवालोव को हुआ, जो 14 स्थनों के सुधार के साथ 29 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

महिलाओं में मैड्रिड ओपन में जीत दर्ज करने वाली चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा को दो स्थानों का फायदा हुआ और वे रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गईं। फाइनल में क्वितोवा से हारने के बाद भी किकी बेर्टींस ने रैंकिंग में पांच स्थानों का सुधार किया और वे 15 वें स्थान पर आ गईं। रैंकिंग में रोमानिया की सिमोना हालेप, डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी और स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा शीर्ष पर बनीं हुई है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
प्रो कबड्डी लीग की नीलामी में 422 खिलाड़ी दांव पर