शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal Barcelona Title
Written By
Last Modified: रविवार, 29 अप्रैल 2018 (22:46 IST)

नडाल ने 11वीं बार बार्सीलोना में खिताब जीता

नडाल ने 11वीं बार बार्सीलोना में खिताब जीता - Rafael Nadal Barcelona Title
बार्सीलोना। रफेल नडाल ने यूनान के किशोर स्टेफानोस सितसिपास को फाइनल में सीधे सेटों में हराकर 11वीं बार बार्सीलोना टेनिस का खिताब जीता। नडाल ने 6-2, 6-1 से जीत दर्ज की।

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नडाल का यह करियर का 55वां क्ले कोर्ट खिताब है। वे क्ले कोर्ट पर लगातार 46 सेट जीत चुके हैं। स्पेन के 31 साल के नडाल ने पिछले सप्ताहांत मोंटे कार्लो मास्टर्स का खिताब भी बिना सेट गंवाए जीता था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सबकुछ आजमाने पर भी मिली रॉयल चैलेंजर्स को हार