शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal, Barcelona Tennis Tournament
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 अप्रैल 2018 (18:13 IST)

नडाल क्ले कोर्ट पर 400वीं जीत से एक कदम दूर

Rafael Nadal
बार्सिलोना। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने बार्सिलोना टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मार्टिन क्लिजान को 6-0, 7-5 से शिकस्त दी और अब वे क्ले कोर्ट पर 400वीं जीत से महज एक कदम दूर हैं।


बार्सिलोना में 10 बार के चैम्पियन नडाल को हालांकि दूसरे सेट में स्लोवाकिया के क्वालीफायर से चुनौती मिली, जिन्होंने दूसरे दौर में नोवाक जोकोविच को हराकर बाहर किया था। अब फाइनल में जगह बनाने के लिए नडाल का सामना बेल्जियम के डेविड गोफिन से होगा। इस जीत से नडाल क्ले कोर्ट पर 400 मैच जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।

हालांकि यह 31 वर्षीय खिलाड़ी अर्जेंटीना के गुलीरेमो विलास से काफी पीछे है, जिन्होंने क्ले कोर्ट पर 659 जीत दर्ज की हैं। हमवतन मैनुअल ओरांटेस ने 502 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रिया के थामस मस्टर 422 जीत दर्ज कर चुके हैं। नडाल को हालांकि क्ले पर सिर्फ 35 बार हार का सामना करना पड़ा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रणय एशिया चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हारे