शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. HS amour, Asia Badminton Championships
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 अप्रैल 2018 (18:30 IST)

प्रणय एशिया चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हारे

HS amour
वुहान (चीन)। भारतीय शटलर एचएस प्रणय को शनिवार को यहां एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में चीन के ओलंपिक चैंपियन चेन लोंग से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा। दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को चीन के तीसरे वरीय खिलाड़ी से 52 मिनट में 16-21, 18-21 से शिकस्त मिली।


प्रणय को अनियमित होने का खामियाजा हार से भुगतना पड़ा। उन्होंने शुरू में 5-2 से बढ़त बना ली थी लेकिन चेन ब्रेक तक 11-10 से आगे हो गए थे। दोनों ने कुछ लंबी रैलियां खेलीं, लेकिन चेन ने 15-11 से बढ़त बनाए रखी।

इसके बाद चीनी खिलाड़ी 19-14 से आगे हो गया। प्रणय ने दो गेम प्वाइंट बचाए, लेकिन उनका यह प्रयास विफल रहा औ वह पहला गेम गंवा बैठे। दूसरे गेम में भी चेन ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और आसानी से फाइनल में प्रवेश किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय तीरंदाजों ने साधा कांस्य पर निशाना