सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal, French Open title, French Open
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 जून 2018 (16:18 IST)

राफेल नडाल की निगाहें 11वें फ्रेंच ओपन खिताब पर

Rafael Nadal
पेरिस। स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने स्वीकार किया कि रविवार को 11वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने की उनकी इच्छा काफी प्रबल है, क्योंकि वह इस बात को भी महसूस करते हैं कि उनके करियर का अंत ज्यादा दूर नहीं है। 32 वर्षीय नडाल 16 मेजर खिताब अपने नाम कर चुके हैं और कल वे अपने 24वें ग्रैंडस्लैम फाइनल में रोलां गैरां पर डोमिनिक थिएम से भिड़ेगे, जिनका यह पहला फाइनल होगा।


अगर नडाल जीत जाते हैं तो पेरिस में यह उनका 11वां खिताब होगा और इससे वे मारग्रेट कोर्ट के इस ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता में सर्वकालिक जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। नडाल अब भी महान प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर से चार मेजर खिताब पीछे चल रहे हैं, हालांकि ये स्विस स्टार उनसे चार साल बड़े हैं।

नडाल ने कल सेमीफाइनल में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 6-4, 6-1, 6-2 से हराने के बाद पेरिस में अपनी 85वीं जीत दर्ज की और उन्हें यहां केवल दो हार मिली हैं। उन्होंने कहा, मेरे लिए यहां खेलने की प्रेरणा हमेशा काफी ज्यादा रहती है।

उन्होंने कहा, लेकिन मेरे लिए, मेरा मानना है कि आपके करियर में सीमित मौके होते हैं। नडाल ने कहा, मैंने चोटों के कारण कई मौके गंवाए हैं और मैं जानता हूं कि आने वाले साल तेजी से निकल जाएंगे। इसलिए मेरे पास यहां खेलने के लिए 10 से ज्यादा मौके नहीं हैं। आंकड़े भी नडाल की चिंता को जायज ठहराते हैं क्योंकि वे कलाई और घुटने की समस्या के कारण अपने करियर में आठ ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे।

वह रविवार को अपना 17वां ग्रैंडस्लैम जीतने के लिए प्रेरणा से भरे हैं जहां उन्हें आस्ट्रिया के 24 वर्षीय थिएम से भिड़ना है। दोनों एक-दूसरे से नौ बार एक-दूसरे के आमने-सामने हो चुके हैं और सभी मुकाबले क्ले कोर्ट पर ही हुए हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सुनील छेत्री के बूते टीम इंडिया की निगाहें कीनिया को हराकर खिताब जीतने पर