मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal
Written By
Last Updated : रविवार, 20 मई 2018 (17:06 IST)

नडाल ने जोकोविच को हराया, फाइनल में ज्वेरेव से भिड़ेंगे

Rafael Nadal
रोम। राफेल नडाल ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में हराकर रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई। नडाल ने जोकोविच को 7-6 (7/4), 6-3 से हराया। स्पेन का यह शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी यहां अपना 8वां खिताब जीतने के लिए दूसरी वरीयता प्राप्त अलेक्सांद्र ज्वेरेव से भिड़ेगा।
 
 
ज्वेरेव ने एक अन्य सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनलिस्ट मारिन सिलिच को कड़े मुकाबले में 7-6 (15/13), 7-5 से हराया। जोकोविच के खिलाफ प्रभावशाली जीत से नडाल का फ्रेंच ओपन से पहले आत्मविश्वास बढ़ा होगा। नडाल ने फ्रेंच ओपन में अब तक रिकॉर्ड 10 खिताब जीते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत की थॉमस और उबेर कप में निराशाजनक शुरुआत, नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को करारा झटका