सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. French Open tennis 2018 Rafael Nadal French Open title
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 जून 2018 (18:59 IST)

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल 11वें फ्रेंच ओपन खिताब से दो कदम दूर

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल 11वें फ्रेंच ओपन खिताब से दो कदम दूर - French Open tennis 2018 Rafael Nadal French Open title
पेरिस। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और 10 बार के चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल ने अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्टज़मैन की चुनौती को चार सेटों में 4-6, 6-3, 6-2, 6-2 से ध्वस्त करते हुए गुरुवार को फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली।

रिकॉर्ड 11वें खिताब की तलाश में लगे क्ले कोर्ट किंग नडाल ने कल वर्षा के कारण अधूरे छूटे मैच को आज एकतरफा अंदाज़ में पूरा कर लिया। वर्षा के कारण बुधवार को जब मैच रोका गया था तो नडाल पहला सेट गंवा चुके थे लेकिन दूसरे सेट में 5-3 की बढ़त के बाद 30-15 के स्कोर पर सर्विस कर रहे थे।

नडाल ने दूसरा सेट जल्द ही 6-3 के स्कोर पर निपटाया और तीसरा और चौथा सेट आसानी से जीतकर 11वीं बार फ्रेंच अोपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली। नडाल ने यह मैच तीन घंटे 42 मिनट में जीता। उनकी पिछले 25 मैचों में यह 24वीं जीत है। वह ओपन युग में किसी ग्रैंड स्लेम के सेमीफाइनल में 11 बार पहुंचने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

दो अन्य खिलाड़ी अमेरिका के जिमी कोनर्स और स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर हैं। क्ले कोर्ट के बादशाह नडाल का ग्रैंड स्लेम में यह 27वां सेमीफाइनल है और ओपन युग में सर्वाधिक ग्रैंड स्लेम सेमीफाइनल के मामले में वह अमेरिका के आंद्रे अगासी को पीछे छोड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

श्वार्टज़मैन ने कल पहला सेट जीतकर उलटफेर करने की उम्मीद जताई थी लेकिन दो बार बारिश की बाधा ने अर्जेंटीना के खिलाड़ी की लय बिगाड़ दी। नडाल जैसे ही अपनी लय में लौटे तो फिर श्वार्टज़मैन के लिए उन्हें रोकना बहुत मुश्किल काम हो गया।

नडाल की श्वार्ट्जमैन के खिलाफ यह लगातार छठी जीत है। स्पेनिश खिलाड़ी का सेमीफाइनल में तीसरी सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच और पांचवीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के बीच मैच के विजेता से मुकाबला होगा। यह मैच भी वर्षा के कारण अधूरा रह गया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
टी-20 में जो कारनामा विराट और रोहित नहीं कर सके, उसे मिताली राज ने कर दिखाया