मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal, Denil Medvedev, Rogers Cup
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 अगस्त 2019 (00:50 IST)

नडाल ने 35वीं बार जीता एटीपी मास्टर्स 1,000 टेनिस टूर्नामेंट खिताब

नडाल ने 35वीं बार जीता एटीपी मास्टर्स 1,000 टेनिस टूर्नामेंट खिताब - Rafael Nadal, Denil Medvedev, Rogers Cup
मॉन्ट्रियल। विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने निर्मम प्रदर्शन करते हुए रूस के डेनिल मेदवेदेव को रविवार को लगातार सेटों में 6-3, 6-0 से हराकर रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। 
 
विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी नडाल का यह 51वां एटीपी मास्टर्स 1,000 टूर्नामेंट का फाइनल था और उन्होंने 35वीं बार मास्टर्स 1,000 खिताब जीत लिया। नडाल की रोजर्स कप में यह 5वीं खिताबी जीत है। नडाल ने इससे पहले यहां 4 वर्ष पहले खिताब जीता था। 
 
पहली बार एटीपी मास्टर्स 1,000 टूर्नामेंट के फाइनल में खेल रहे मेदवेदेव नडाल के सामने कोई चुनौती नहीं पेश कर पाए और दूसरे सेट में तो उन्होंने समर्पण ही कर दिया। नडाल को इस जीत से 1,000 एटीपी रैंकिंग अंक और 10 लाख 49 हजार 40 डॉलर मिले जबकि मेदवेदेव को 600 अंक और 5 लाख 31 हजार 10 डॉलर मिले। 
 
नडाल अपने 35वें मास्टर्स 1,000 खिताब से विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच से 2 कदम आगे निकल गए हैं जिनके नाम 33 मास्टर्स 1,000 खिताब हैं।
ये भी पढ़ें
सेना से धोनी ने छुपाया बड़ा राज, नहीं तो हो जाते डिस्क्वालीफाई!