• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal, Roger Federer, ATP player
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 अगस्त 2019 (12:59 IST)

एटीपी राजनीति में मिलकर उतरेंगे नडाल और फेडरर

Rafael Nadal
मांट्रियल। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रफेल नडाल ने कहा कि वह और उनके चिर प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर ने मिलकर एटीपी खिलाड़ियों की परिषद का चुनाव लड़ने का फैसला किया। 
 
18 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्पेन के 33 बरस के नडाल यहां अर्जेंटीना के गुइडो पेल्ला को 6.3, 6.4 से हराकर एटीपी मांट्रियल मास्टर्स में पहुंच गए हैं। 
 
वहीं 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फेडरर और नडाल को साथी खिलाड़ियों ने चुना है। राबिन हासे, जैमी मर्रे और सर्जेइ स्टाखोवस्की के इस्तीफे के बाद ये पद रिक्त हुए थे। 
 
नडाल ने कहा, ‘हमने मिलकर जाने का फैसला किया है। ना वह अकेला होगा और ना ही मैं। हम मिलकर खेल की भलाई के लिए काम कर सकेंगे।’ 
 
पिछले कुछ महीनों से कई मसलों पर विवाद देखे गए हैं जिनमें एटीपी परिषद अध्यक्ष नोवाक जोकोविच और नडाल तथा फेडरर की राय अलग अलग रही। 
ये भी पढ़ें
शुभमन गिल ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ा