शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Quota of 6500 players who have qualified for Tokyo Olympics remain intact
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 अप्रैल 2020 (19:24 IST)

टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके करीब 6500 खिलाड़ियों के कोटे बरकरार

टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके करीब 6500 खिलाड़ियों के कोटे बरकरार - Quota of 6500 players who have qualified for Tokyo Olympics   remain intact
लुसाने। टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके करीब 6500 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा प्रकाशित नए सिरे से बनाए गए क्वालीफाइंग नियमों के तहत 2021 में भी अपना कोटा बरकरार रखेंगे। 
 
आईओसी ने क्वालीफिकेशन का नया खाका जारी किया है। कोरोना वायरस के कारण स्थगित ओलंपिक अब अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होंगे। 
 
क्वालीफिकेशन की नई समय सीमा 29 जून 2021 है। व्यक्तिगत अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघ क्वालीफाइंग प्रक्रियाओं के प्रभारी होंगे। 
 
आईओसी ने महासंघों से यह भी कहा है कि उन खिलाड़ियों का हित भी सुरक्षित रहे जो क्वालीफाई करने के करीब थे और यह भी सुनिश्चित करे कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ही ओलंपिक में भाग ले रहे हैं जिसके लिए 2021 में प्रदर्शन पर भी नजर रहे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इटली के यूरोपीय चैंपियन साबिया की Covid-19 से मौत