गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu to give Rs 10 lakh to Corona Relief Fund
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 मार्च 2020 (16:31 IST)

पीवी सिंधू कोरोना राहत कोष में देंगी 10 लाख रुपए

पीवी सिंधू कोरोना राहत कोष में देंगी 10 लाख रुपए - PV Sindhu to give Rs 10 lakh to Corona Relief Fund
नई दिल्ली। विश्व चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोषों में पांच पांच लाख रुपए दिए हैं।

दुनिया भर में कोरोना वायरस से 21000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। भारत में 600 से अधिक लोग संक्रमित हैं और 13 जानें जा चुकी हैं जिससे देश भर में 14 अप्रैल पर लॉकडाउन है।

सिंधू ने ट्वीट किया, ‘मैं तेलंगाना और आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच पांच लाख रुपए दे रही हूं।’ रियो ओलंपिक में रजत पदक जीत चुकी सिंधू का अपनी रैंकिंग के आधार पर टोक्यो ओलंपिक खेलना तय है। टोक्यो ओलंपिक अगले साल के लिए स्थगित कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें
जरुरतमंदों को 50 लाख रुपए के चावल दान देंगे गांगुली