शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. सुंग जी ह्यून को हराकर सिंधू ऑल इंग्लैंड के क्वार्टर फाइनल में
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (14:34 IST)

सुंग जी ह्यून को हराकर सिंधू ऑल इंग्लैंड के क्वार्टर फाइनल में

PV Sindhu | सुंग जी ह्यून को हराकर सिंधू ऑल इंग्लैंड के क्वार्टर फाइनल में
बर्मिंघम। विश्व चैंपियन और 6ठी सीड पीवी सिंधू ने लंबे समय बाद अपनी लय में खेलते हुए कोरिया की सुंग जी ह्यून को गुरुवार को लगातार गेमों में 21-19, 21-15 से हराकर प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
सिंधू ने कोरियाई खिलाड़ी से दूसरे दौर का मुकाबला 49 मिनट में जीता और ह्यून के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 9-8 कर लिया। सिंधू ने पहले दौर में कल अमेरिका की बेईवेन झांग को 42 मिनट 21-14, 21-17 से हराया था। सिंधू का क्वार्टर फाइनल में 4थी वरीयता प्राप्त जापान की नोजोमी ओकुहारा के साथ मुकाबला होगा जिनके खिलाफ भारतीय खिलाड़ी का 9-7 का करियर रिकॉर्ड है।
 
इस बीच पुरुष एकल में युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने दूसरी सीड डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन के खिलाफ 45 मिनट तक सराहनीय संघर्ष किया लेकिन उन्हें 17-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। विश्व रैंकिंग में 29वें रैंकिंग के लक्ष्य का 7वीं रैंकिंग के एक्सलसन के साथ करियर में यह पहला मुकाबला था।
 
महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को दूसरे दौर में 7वीं सीड जापानी जोड़ी मिसाकी मत्सुतोमो और अयाका ताकाहाशी से 38 मिनट में 13-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें
बदली तारीख, अब 29 मार्च की बजाए 15 अप्रैल से होंगे IPL मैच