शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu ties the knot with Venkat Datta in a private ceremony in Udaipur
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 (12:30 IST)

पीवी सिंधू उदयपुर में निजी समारोह में वेंकट दत्ता के साथ शादी के बंधन में बंधी

पीवी सिंधू उदयपुर में निजी समारोह में वेंकट दत्ता के साथ शादी के बंधन में बंधी - PV Sindhu ties the knot with Venkat Datta in a private ceremony in Udaipur
(Credit : Gajendra Singh Shekhawat/X)

PV Sindhu Venkata Datta Sai Wedding : दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने अपने जीवन में नए सफर की शुरुआत की जब वह यहां एक निजी समारोह में उद्यमी वेंकट दत्ता साई के साथ शादी के बंधन में बंध गईं।
 
रियो ओलंपिक 2016 में कांस्य और तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली हैदराबाद की 29 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधू ने रविवार को एक पारंपरिक समारोह में पोसिडेक्स टेक्नोलॉजीस (Posidex Technologies) के कार्यकारी निदेशक दत्ता से विवाह किया। समारोह में परिवार के सदस्य और मित्र शामिल हुए।



केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने सोमवार को X (पूर्व Twitter) पर शादी की पहली तस्वीर शेयर की।

शेखावत ने ट्वीट किया, ‘‘कल शाम उदयपुर में हमारी बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साई के विवाह समारोह में शामिल होकर बहुत खुशी हुई और जोड़े को उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।’’

समारोह की शुरुआत 20 दिसंबर को एक जीवंत संगीत समारोह के साथ हुई जिसमें दोनों परिवारों ने एक साथ मिलकर संगीत और नृत्य का आनंद लिया। इसके बाद 21 दिसंबर को हल्दी, पेलिकुथुरु, मेहंदी और अन्य पारंपरिक रस्में हुईं।
 
इस जोड़े ने शादी के रिसेप्शन के लिए देश की कुछ शीर्ष हस्तियों को आमंत्रित किया है जिनमें सचिन तेंदुलकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी हस्तियां शामिल हैं।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
2 ओलंपिक मेडल जीतने वाली मनु भाकर का नाम खेल रत्न की सूची में ना पाकर भड़का परिवार