शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu crashes out of thailand open
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 जनवरी 2021 (23:02 IST)

10 महीने बाद कोर्ट पर लौटीं सिंधु, हारकर हुईं थाईलैंड ओपन से बाहर

10 महीने बाद कोर्ट पर लौटीं सिंधु, हारकर हुईं थाईलैंड ओपन से बाहर - PV Sindhu crashes out of thailand open
बैंकाक:विश्व चैंपियन पीवी सिंधू भारत में कोरोना की स्थिति और उसे संभालने के तौर-तरीकों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इंग्लैंड के लंदन में जाकर ट्रेनिंग कर रही थीं लेकिन उनकी कोर्ट पर वापसी सुखद नहीं रही और उन्हें थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में ही मंगलवार को हारकर बाहर हो जाना पड़ा।
 
छठी वरीयता प्राप्त सिंधू को डेनमार्क की मिया ब्लीचफेल्ट ने एक घंटे 14 मिनट तक चले संघर्ष में 16-21, 26-24, 21-13 से मात दी। हालांकि सिंधू ने पहले राउंड में शानदार तरीके से आगाज कर पहला गेम 21-16 से जीत लिया था लेकिन उसके बाद उनका खेल पटरी से उतर गया और अगले दोनों गेम हार कर वह टूर्नामेंट से बाहर हो गयी।
 
दूसरे गेम में सिंधू और मिया के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और मिया दूसरा गेम 26-24 से जीतने में कामयाब रहीं। तीसरे गेम में मियां ने सिंधू को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया और तीसरा गेम 21-13 से अपने नाम किया।
 
कोरोना वायरस के कारण सिंधू पिछले 10 महीनों से किसी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाईं थी और थाईलैंड ओपन के साथ उन्होंने बैंडमिंटन कोर्ट पर वापसी की थी। लेकिन उनका सफर पहले दौर में ही थम गया। सिंधू पिछले दो महीने से लंदन में अभ्यास कर रही थीं।
 
सिंधू का हारना भारत के लिए अच्छी खबर नहीं रही। भारत की नंबर दो बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और एचएस प्रणय कोरोना पॉजिटिव आने के कारण तथा सायना के पति परुपल्ली कश्यप टूर्नामेंट से हट गए हैं। साइना और प्रणय को अगले 10 दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा।
 
बी साई प्रणीत भी पहले दौर में हार गए हैं। प्रणीत को थाईलैंड के कांताफोन वांगचेरोन ने 36 मिनट में 21-16, 21-10 से हरा दिया। मिश्रित युगल में सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने दूसरे दौर में जगह बना ली है और टूर्नामेंट में भारतीय उम्मीदों के रूप में यही एक जोड़ी रह गयी है। भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया की जोड़ी हफीज फैजल और ग्लोरिया विदजाजा को एक घंटे 12 मिनट में 21-11, 27-29, 21-16 से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बना ली।
 
महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। अश्विनी और सिक्की रेड्डी को चौथी सीड कोरियाई जोड़ी किम सो यियोंग और कोंग ही योंग ने 36 मिनट में 21-16, 21-7 से हराया।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
फैंस की डिमांड: अश्विन को आराम देकर कुलदीप को मिले मौका