मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, All England Badminton, Semi Final
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 मार्च 2018 (23:27 IST)

पीवी सिंधू 'ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन' के सेमीफाइनल में

पीवी सिंधू 'ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन' के सेमीफाइनल में - PV Sindhu, All England Badminton, Semi Final
बर्मिघम। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने 2016 की चैम्पियन जापान की नोजोमी ओकुहारा को तीन गेम में हराकर 10 लाख डॉलर इनामी राशि वालूी ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सिंधू और ओकुहारा के बीच यह मुकाबला भी हमेशा की तरह रोमांचक रहा।


इसमें तनाव, संयम और आक्रामकता सब कुछ देखने को मिला। सिंधू ने एक घंटे 24 मिनट तक चला मुकाबला 20-22, 21-18, 21-18 से जीता। सिंधू ने दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी ओकुहारा पर पांचवीं जीत दर्ज की। नोकुहारा ने ही ग्लासगो में विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में सिंधू को हराया था। सातवीं वरीयता प्राप्त ओकुहारा की हर चुनौती का सिंधू ने डटकर सामना किया। पहले गेम में ओकुहारा के रेफरल पर नाकाम रहने के बाद सिंधू ने 6-4 से बढ़त बना ली।

बेसइलाइन पर फैसला लेने में सिंधू की गलती से स्कोर बराबर हो गया। सिंधू ने जल्दी ही 11-10 की बढ़त बना ली। दोनों का मुकाबला 19-19 से बराबरी पर चल रहा था। इसके बाद स्कोर 20-20 हुआ लेकिन ओकुहारा ने शानदार वापसी करके पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में भी यही रोमांच बरकरार रहा और कभी सिंधू तो कभी ओकुहारा हावी होती दिखी।

एक समय स्कोर 18-18 से बराबर था लेकिन सिंधू ने सही समय पर बेहतरीन खेल दिखाते हुए दूसरा गेम जीता। निर्णायक गेम में ओकुहारा ने 4-1 की शुरुआती बढ़त बना ली। सिंधू ने 6-6 से बराबरी की और एक समय स्कोर 8-8 हो गया। ब्रेक के बाद ओकुहारा ने 14-11 की बढ़त बना ली और सिंधू की दो सहज गलतियों पर ओकुहारा की बढत 16-12 की हो गई। इसके बाद सिंधू ने शानदार आक्रामक खेल दिखाते हुए उसे कोर्ट के सभी तरफ दौड़ाया और यह गेम तथा मैच जीत लिया।
ये भी पढ़ें
सीरिया में हमले में 68 लोगों की मौत