शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal, All England Badminton Championship
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 मार्च 2018 (19:42 IST)

साइना नेहवाल 'ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन' के पहले ही दौर में बाहर

साइना नेहवाल 'ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन' के पहले ही दौर में बाहर - Saina Nehwal, All England Badminton Championship
बर्मिंघम। पूर्व नंबर एक भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल बुधवार को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले ही राउंड में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ताइपे की तेई जू यिंग से मात्र 38 मिनट में 14 -21, 18-21 से हारकर बाहर हो गईं। वर्ष 2015 में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली साइना मौजूदा विश्व रैंकिंग में 11वें नंबर पर हैं और उनके सामने पहले ही दौर में गत चैंपियन जू यिंग की चुनौती पड़ गई।


साइना का ताइपे की दिग्गज खिलाड़ी के खिलाफ 5-9 का करियर रिकॉर्ड था, जो अब 5-10 हो गया है। साइना ने शीर्ष वरीय जू यिंग से अब अपने पिछले आठ मुकाबले लगातार गंवा दिए हैं। साइना ने जू यिंग को आखिरी बार 2013 के स्विस ओपन में हराया था, लेकिन उसके बाद से वह लगातार उनसे पराजय झेल रही हैं।

साइना इस वर्ष इंडोनेशिया मास्टर्स में भी जू यिंग से पराजित हो गई थीं। पहले गेम में जू यिंग ने 9-4 की बढ़त बनाई। साइना ने धीरे-धीरे वापसी करते हुए 14-14 से स्कोर बराबर किया लेकिन नंबर एक खिलाड़ी ने फिर लगातार सात अंक लेकर पहला गेम 21-14 पर समाप्त कर दिया।

दूसरे गेम में साइना के पास 10-5 और 16-11 की बढ़त थी। साइना के पास मैच में बराबरी पर आने का मौका था, लेकिन जू यिंग ने 18-18 के स्कोर पर लगातार तीन अंक लेकर गेम और मैच समाप्त कर दिया। इस बीच महिला युगल में जे मेघना और पूर्विशा राम की जोड़ी को पांचवीं सीड जापानी जोड़ी शिहो तनाका और कोहारू योनेमोतो ने मात्र 27 मिनट में 21-14, 21-11 से निपटा दिया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारत-बांग्लादेश टी20 मैच का ताजा हाल