मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal, Indonesia Masters Badminton Final
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 जनवरी 2018 (17:26 IST)

साइना नेहवाल 'इंडोनेशिया मास्टर्स' के फाइनल में

साइना नेहवाल 'इंडोनेशिया मास्टर्स' के फाइनल में - Saina Nehwal, Indonesia Masters Badminton Final
जकार्ता। भारतीय स्टार शटलर साइना नेहवाल ने अपनी बेहतरीन फार्म को जारी रखते हुए शनिवार को तीन लाख 50 हजार डॉलर की इनामी राशि वाले इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया।


महिला एकल सेमीफाइनल में चौथी रैंकिंग कि थाई खिलाड़ी इंतानोन रत्चानोक के खिलाफ गैर वरीय साइना ने लगातार गेमों में 21-19, 21-19 से जीत अपने नाम कर 49 मिनट में मैच निपटा दिया। भारतीय खिलाड़ी ने इसी के साथ 2013 की विश्व चैंपियन इंतानोन के खिलाफ अपने करियर रिकॉर्ड को 9-5 कर लिया है।

पुरुष युगल में हालांकि सात्विकसेराज रानिकरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई। इंडोनेशिया के मार्कस फेर्नाल्दी गिडियोन तथा केविन संजया सुकुमाल्जो की शीर्ष वरीय जोड़ी ने भारतीय खिलाड़ियों को 30 मिनट में 21-14, 21-11 से आसानी से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

इससे साइना टूर्नामेंट में अब अकेली भारतीय बची हैं। गत वर्ष चौथी वरीय खिलाड़ी को इंडोनेशिया ओपन में भी हरा चुकीं साइना ने पहले गेम में शुरुआत से अंक बटोरे, लेकिन 5-5 की बराबरी के बाद उन्होंने लगातार चार अंक लेकर बढ़त बनाई। इंतानोन ने 16-16 और 18-18 पर बराबरी कर मैच को रोमांचक बनाया लेकिन साइना ने लगातार अंक लिए और 21-19 से गेम निपटा दिया।

दूसरे गेम में हालांकि साइना का प्रदर्शन कहीं संभला हुआ दिखा और एक समय उन्होंने 9-2 से बढ़त ली। साइना ने इस गेम में दो गेम अंक भी जीते। हालांकि साइना के खिलाफ 14वीं बार खेल रहीं थाई खिलाड़ी ने लगातार छह अंक लिए और एक समय 17-17 पर बराबरी कर ली, लेकिन साइना ने फिर 21-19 से ही गेम और मैच अपने नाम कर लिया।

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हमवतन और ओलंपिक रजत विजेता पीवी सिंधू को हरा चुकीं हैदराबादी खिलाड़ी अब खिताब के लिए अब शीर्ष वरीय ताइपे की ताई जू यिंग और आठवीं वरीय चीन की ही बिंगजियाओ के बीच मैच विजेता से भिड़ेंगी। साइना ने गत वर्ष मलेशिया मास्टर्स में अपना आखिरी खिताब जीता था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एडवेंचर स्पोर्ट्स युवाओें के लिए ज़रूरी : कपिल देव